शिवपुरी- आपकी आवाज राष्ट्रीय संगठन द्वारा डॉक्टर्स डे पर आयोजित "कोरोना फाइटर सम्मान"समारोह में #विशिष्ठ_अतिथि की आसन्दी से सम्मिलित होने का अवसर मिला।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए. एल.शर्माजी व अन्य मंचासीन अतिथियों के रूप में बी एम ओ पिछोर,संगठन के राष्ट्रीय कोषध्यक्ष श्री रूसिया जी,प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकांत छिरोल्या जी सहित संगठन की नींव के पत्थर साकेत पुरोहित जी उपस्थित रहे।*
*कार्यक्रम में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी संगठन द्वारा सोशल मीडिया पर किये गये जनमत सर्वे के आधार पर वैश्विक महामारी covid19 के दौर में बेहतर सेवाये देने बाले शासकीय व अशासकीय चिकित्सको का गरिमामय ढंग से सम्मान किया गया।*
*कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग,सेनेटाइजर सहित मास्क लगाने का भी पूर्ण ध्यान रखा गया।*
*आतिथ्य प्रदान करने के लिये आभार "युवा आगाज आपकी आवाज राष्ट्रीय संगठन..!गरिमामय स्वरूप में शानदार कार्यक्रम के लिये बधाई....!!*
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🤝🏻🙏🏼🙏🏼🙏🏼