सेना भर्ती में चयनित उम्मीदवार को लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र माह जुलाई-अगस्त में दिए जाएगें


शिवपुरी, 04 जुलाई 2020/
 जिले में जनवरी माह में आयोजित सेना भर्ती रैली में भाग लेने वाले उम्मीदवार जिन्हें शिवपुरी में प्रवेश पत्र नहीं मिला था और जो मिलिट्री अस्पताल ग्वालियर से मेडिकल फिट हुए है वे लिखित परीक्षा के लिए उन्हें प्रवेश पत्र अब जुलाई-अगस्त माह में दिये जायेंगे।  
जिला रोजगार अधिकारी श्री स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि शिवपुरी जिले में सेना भर्ती का माह जनवरी 2020 में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया है। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 28 जून 2020 की जगह 30 अगस्त 2020 को होगी। यदि लॉक डाउन और आगे तक जारी रहता है तो प्रवेश पत्र और लिखित परीक्षा की नई तारीख की जानकारी दूरभाष क्रमांक 0751-2466414 पर प्राप्त कर सकते है। उल्लेखनीय है कि चयनित उम्मीदवारों को पूर्व में 17 जून 2020 तक प्रवेश का वितरण किया जाना था।

Post a Comment

Previous Post Next Post