शिवपुरी: शिवपुरी पुलिस द्वारा जैन मंदिर रन्नोद में हुई चोरी व कस्बा से चोरी हुई एक मोटरसाइकिल का खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार



शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना प्रभारियों को विशेष अभियान के अंतर्गत आदेशित किया गया है। इस क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन एवं एसडीओपी कोलारस श्री अमरनाथ बर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विनोद द्वारा जैन मंदिर रन्नोद में हुई चोरी मुकेश वर्णों से कोई मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर मसरूका बरामद किया गया। 

विदित हो कि दिनांक 23.02.20 को फरियादी मनोज कुमार जैन निवासी रन्नौद डेढ़पोर मोहल्ला के पुराने जैन मंदिर से 7 छत्र सोने के पोलिस किए हुए, कीमती 25000 रू के अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर चोरी करने की रिपोर्ट की थी,जिस पर से थाना रन्नौद में अपराध क्रमांक 24/20 धारा 457,380 भादवि का कायम कर माल मुलजिम की पतारसी के प्रयास किए जा रहे थे। 

फरियादी समीर खान पुत्र शरीफ खान उम्र 26 साल निवासी रन्नौद ने दिनांक 11-12.07.20 की रात में एक मोटरसाइकिल एमपी 33 एमएच 9652 हौंडा शाइन ग्रे कलर की दरवाजे के बाहर से कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले जाने की रिपोर्ट की थी, जिस पर से थाना रन्नोद अपराध क्रमांक 111/20 धारा 379 भादवी का कायम किया गया, पतारसी करते हुए दिनांक 14.07.20 को इलाका भ्रमण के दौरान डंगोरा तिराहे पर आरोपी अप्पू उर्फ दिनेश पुत्र रमेश आदिवासी उम्र 26 साल निवासी लिलवारा हाल लुकवासा थाना कोलारस का चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में खड़ा था, जिसे पकड़कर पूछताछ करने पर पर
बटवार मोहल्ला से मोटरसाइकिल चोरी करना व करीब साढे 4 माह पूर्व जैन मंदिर से चोरी करना स्वीकार किया, उक्त दोनों चोरी की घटनाओं में चोरी गया माल एक मोटरसाइकिल कीमत 67000 रुपए एवं जैन मंदिर से चोरी किए 7 सोने की पॉलिश किए हुए छत्र कीमत 25000 रू, आरोपी से कुल मसरूका करीब एक लाख का बरामद किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नोद उनि अनिल रघुवंशी, सउनि ब्रजमोहन सेलर, सउनि एम के पाठक, प्रधान आरक्षक सरदार सिंह चौहान, आरक्षक रामचित्र गुर्जर, विकास चौधरी, राजवीर, जगबीर एवं उधम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post