शिवपुरी: कलेक्टर ने की प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना की समीक्षा, सीएमओ के वेतन रोकने के निर्देश



शिवपुरी। 
आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना शुरू की गई है जिसके तहत हितग्राहियों का पंजीयन कर उन्हें लाभ देना है।

 प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना के तहत शहरी पथ व्यवसायियों (स्ट्रीट वेंडर्स) को बैंकों से 10 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा जिससे पथ विक्रेता, हाथठेला चालक, केश शिल्पी और कामकाजी महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है।

सोमवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने बैठक आयोजित कर योजना की समीक्षा की। उन्होंने सभी नगरीय निकायों के सीएमओ से एक- एक कर जानकारी ली और सक्रिय होकर काम करने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा के दौरान केवल बदरवास में संतोषजनक काम किया गया है। इसके अलावा अन्य सभी नगरीय निकायों में दिए गए लक्ष्य के विरुद्ध कम प्रगति को देखकर कलेक्टर अनुग्रहा पी ने नाराजगी व्यक्त की और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों का इस माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि समय सीमा निर्धारित कर शत प्रतिशत कार्य पूरा करें तभी इस माह का वेतन आहरित किया जाएगा। यदि सीएमओ काम में लापरवाही बरतते हैं तो वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही भी की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post