शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन अध्यात्म विभाग अंतर्गत संचालित राज्य आनंद संस्थान जिला इकाई शिवपुरी द्वारा सर्किल जेल शिवपुरी के सभाकक्ष में एक दिवसीय ऑफलाइन अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अल्पविराम कार्यक्रम में नव आगंतुक अधीक्षक श्री विदित सरवैया एवं जिला जेलर श्री अतुल सिन्हा, राज आनंद संस्थान की ओर से श्री अभय जैन, श्री प्रेम प्रकाश सिरोलिया, श्री विजित जैन, श्री प्रमोद रावत एवं सुश्री प्रीति तिवारी सहित सर्किल जेल शिवपुरी के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Tags:
शिवपुरी