शिवपुरी: खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने किया गरीब कल्याण सप्ताह एवं पोषण माह के अंतर्गत ‘पोषण सरकार’ अवधारणा का शुभारंभ


Add caption


शिवपुरी। 
गरीब कल्याण सप्ताह एवं पोषण माह के अंतर्गत ‘‘पोषण सरकार’’ अवधारणा का शुभारंभ गुरुवार को भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया। जिसका लाइव प्रसारण सभी जिले एवं विकासखंड स्तर पर किया गया। जहां सभी ने मुख्यमंत्री जी के संबोधन को सुना।




खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम रखा गया। मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिलास्तरीय समेकित स्वास्थ्य एवं पोषण कार्ययोजना का विमोचन किया और कहा कि कुपोषण और एनीमिया जैसी समस्या को दूर करने के लिए बेहतर कार्य योजना बनाकर काम करें। इसमें सभी विभाग समन्वय करें। इस दौरान मंत्री श्रीमती सिंधिया द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना एवं प्रधानमंत्री मातृवंदना योजनांतर्गत हितग्राहियों को प्रमाण-पत्रों का वितरण भी किया गया।



जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर श्री एच.पी.वर्मा, वनमण्डलाधिकारी श्री लवित भारती, महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुन्द्रियाल, अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित हितग्राही आदि उपस्थित थे।



एनीमिया एवं कुपोषण मुक्त बनाने लिया पोषण संकल्प


  मंत्री श्रीमती सिंधिया ने एनीमिया एवं कुपोषण मुक्त जिला बनाने की दिशा में सभा कक्ष में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों और हितग्राहियों को पोषण संकल्प दिलाया और इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। हस्ताक्षर कर सभी ने कुपोषण को मिटाने के लिए संकल्प लिया। इसी प्रकार के कार्यक्रम जनपद स्तर पर भी आयोजित किए गए। ग्राम पंचायत स्तर पर आंगनवाड़ी में पोषण वाटिका लगाई गई।


इन हितग्राहियों को दिए प्रमाण पत्र

मंत्री श्रीमती सिंधिया ने लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत कु.गंजन आदिवासी पुत्री श्रीमती संजना-रविन्द्र, कु.अनिशा जाटव पुत्री श्रीमती विशाखा-अर्जुन, कु.प्रियांगी शर्मा पुत्री श्रीमती रितु-नरेन्द्र को प्रत्येक को 1 लाख 18 हजार रूपये की राशि के प्रमाण-पत्र तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत श्रीमती आशा सेन, श्रीमती पूजा राय एवं श्रीमती उषा आदिवासी को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post