शिवपुरी: जिला स्तरीय गरीब कल्याण पखवाड़ा कार्यक्रम सम्पन्न



शिवपुरी। आज दिनांक 22 सितंबर 2020 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभान्वित हितग्राहियों पशुपालकों एवं मत्स्य पालकों को केसीसी एवं रनों का वितरण कृषकों को 0%  ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने हेतु सहकारी बैंक एवं सहकारी समितियों को ₹800 करोड़ की शासकीय सहायता वितरण कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चौहान एवं सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदोरिया द्वारा भोपाल में  प्रारंभ किया गया 





उक्त कार्यक्रम के तहत शिवपुरी जिला सहकारी बैंक एवं सहकारिता विभाग के द्वारा एक कार्यक्रम एनआईसी कलेक्टर कार्यालय में प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा एवं मध्य प्रदेश पर्यटन सहकारी संघ भोपाल के अध्यक्ष कुंवर अरविंद सिंह तोमर द्वारा कृषक एवं मत्स्य पशुपालन हितग्राहियों को केसीसी वितरण की गई उक्त कार्यक्रम शिवपुरी जिले के प्रत्येक सहकारी संस्थाओं के केंद्रों पर कृषक समूहों द्वारा ऑनलाइन देखा गया 




इस कार्यक्रम में शिवपुरी जिला भाजपा मोर्चा के अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि श्री मुकेश सिंह चौहान तथा शिवपुरी जिला सहकारिता विभाग के उपायुक्त श्री सुरेश सांवले जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की महाप्रबंधक श्री लता कृष्णनजी पशुपालन विभाग के संचालक एवं दुग्ध संघ शिवपुरी के श्री धाकड़ जी मत्स्य विभाग के उपसंचालक रैकवार जी रजत साहब सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post