शिवपुरी: थाना कोतवाली द्वारा 50000 रू की स्मैक के साथ एक आरोपी को दबोचा



पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ रखने एवं बेचने बाले व्यक्तियो के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं, जिसके तहत थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा 5 ग्राम स्मैक कीमत करीब 50000 रू के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया ।


थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ठाकुर बाबा मंदिर के पास ग्राउण्ड फतेहपुर पर एक व्यक्ति स्मैक बेचने के लिए आया है और किसी का इंतजार कर रहा है, 

थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, जिस पर से अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एस.डी.ओ.पी. शिवपुरी श्री सुधीर सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर रवाना किया


पुलिस टीम द्वारा पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिए के जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर दबोचकर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम महावीर शर्मा पुत्र बृंदावन शर्मा उम्र 36 साल निवासी कृष्णपुरम कॉलोनी शिवपुरी का होना बताया बाद आरोपी की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 5 ग्राम कीमती 50000 रू विधिवत  जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post