शिवपुरी-तदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किए जाने हेतु जिले में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्ना विभागों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जारी कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
जिसके तहत आज दिनांक 28.10.20 को एसडीओपी पोहरी श्री निरंजन सिंह राजपूत एवं थाना प्रभारी बैराड़ निरी. सतीश चैहान द्वारा थाना बैराड़ से साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, यह रैली थाना बैराड़ से रवाना होकर कस्बा बैराड़ के मुख्य-मुख्य मार्गों से होती हुई सम्पूर्ण कस्बे में निकालकर लोगों को सायकल रैली के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया गया।