शिवपुरी: VIDEO- आचार संहिता को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा नाकों पर चेकिंग के दौरान 840000 रू की नगदी पकड़ी गई




शिवपुरी। कलेक्टर शिवपुरी श्री अक्षय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में पूरे शिवपुरी जिले में आचार संहिता के मद्देनजर जिले में लगातार अच्छी नाकाबंदी की जा रही है 


जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनांक 21.10.2020 को अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एस.डी.ओ.पी करैरा श्री जीडी शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनारा उनि. रिपुदमन सिंह एफएसटी मजिस्ट्रेट डॉ. मनोज कुशवाह एवं प्लाटून कमाण्डर व उनकी टीम व्दारा सिकन्दरा नाका चैकिंग प्वाइंट पर कुल 840000 रुपए की नकदी पकड़ी गई।




पुलिस थाना दिनारा के नाका चैकिंग पाईंट सिकन्दरा पर चैकिंग के दौरान पवन यादव पुत्र धनसिंह यादव उम्र 22 साल निवासी बड़कुआ काली पहाड़ी के वाहन स्कॉर्पियों क्रमांक UP 93 BE 6969 से 500000 रू की नगदी एवं सुनील पुत्र अनिल भाई पटेल निवासी जिला मोरबी गुजरात के वाहन एसयूवी 300 वाहन क्रमांक GJ 36 L  4694 से 340000 रुपए की नगदी पकड़ी गई एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही फ्लाइंग स्क्वाड टीम द्वारा की जा रही है।


 इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनारा उपनिरीक्षक रिपुदमन सिंह राजावत मय सिकंदरा नाका चैकिंग टीम एवं एफएसटी टीम के साथ स्वयं उपस्थित रहकर चैकिंग करवा रहे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post