इस भर्ती कैम्प में सिक्युरिटी स्किल काउन्सिलिंग इंडिया लिमिटेड जवासा नीमच द्वारा 12 जुलाई को जनपद पंचायत कोलारस, 13 जुलाई को जनपद पंचायत बदरवास, 14 जुलाई को जनपद पंचायत खनियाधाना, 15 जुलाई को जनपद पंचायत नरवर, 16 जुलाई को जनपद पंचायत पोहरी, 19 जुलाई को जनपद पंचायत पिछोर, 20 जुलाई को आजीविका मिशन कार्यालय टीला रोड करैरा, 21 जुलाई को कोठी नंबर 26 फतेहपुर शिवपुरी में आठ दिवसीय भर्ती केम्प का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक किया जायेगा।
बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता दसवीं पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर एवं सुरक्षा सुपरवाइजर हेतु 12वीं पास, कंप्यूटर कोर्स, उम्र 21 से 35 वर्ष, ऊंचाई 170 सेंटीमीटर आवेदन कर सकते है। विकासखंडों में विभिन्न तिथियों में आयोजित कैम्प में उम्मीदवार दसवीं की छायाप्रति, दो फोटो, आधार कार्ड के साथ उपस्थित हों।अभ्यर्थी के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपये होगा। इसमें चयनित अभ्यर्थी को प्रशिक्षण देकर 65 वर्ष की स्थाई नौकरी दी जाएगी। जिसमें औद्योगिक क्षेत्रों में दिल्ली का लालकिला, उज्जैन महाकाल मंदिर, सांची का स्तूप, खजुराहो का मंदिर, एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, दिल्ली एवं गुड़गांव शामिल है। चयनित उम्मीदवारों को 12000 से 15000 का मासिक वेतन दिया जायेगा।
Tags:
शिवपुरी