शिवपुरी। शादी के बाद जब नव वधु ससुराल आती है तो देवी देवता पूजन, मंदिर में भगवान के दर्शन, सत्यनारायण कथा आयोजन, सम्मानीय परिजनों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेना, रसोई में अपने हाथ से हलुवा बनाकर सभी को खिलाना जैसी कई रस्मों को सम्पन्न करना होता है
ये सारी रस्में पूरी की हैं अर्चना और अवधेश सक्सेना के पुत्र अभिनव सक्सेना ( सहायक निदेशक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली ) का शुभ विवाह सम्पन्न होने पर नववधु प्रज्ञा ने और इन रस्मों में एक और रस्म जोड़ते हुए आज वृक्षारोपण भी किया ।
इंजी. अवधेश सक्सेना और श्रीमती अर्चना सक्सेना के साथ पुत्र अभिनव सक्सेना, नव पुत्रवधु प्रज्ञा और छोटे पुत्र अभिजीत ने कटहल, मौलश्री, फाइकस, नारियल, फ़ॉक्सटेल पाम के पौधे लगाए और मध्य प्रदेश सरकार के अंकुर अभियान में अपनी सहभागिता करते हुए इन पौधों के समुचित संरक्षण की व्यवस्था हेतु ट्री गार्ड और पानी की आवश्यकतानुसार नियमित पूर्ति जारी रखने की भी व्यवस्था की ।