शिवपुरी। शहर के वार्ड न. 27 मे साँईं बाबा मंदिर के सामने वाले इलाके मे भारी वारिश के चलते निचली जगह होने के कारण भारी मात्रा मे पानी भराब हो जाने से रहवासियो के घरों के अंदर पानी भर जाता है जिसके कारण मोहल्ले वाशियो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
नाली का स्थाई हल नही होने के कारण मोहल्ले वाशियो मे आपस मे झगड़े की आशंका बनी रहती है नगरपालिका प्रशासन इस समस्या का स्थाई हल निकालने मे नाकाम साबित हो रहा है।
वीडियो देंखे -
वर्षो से वारिश के समय यह स्थिति निर्मित होती आ रही है लेकिन इस विकराल समस्या का स्थाई हल नही निकला है स्थानियो नागरिको सुरेंद्र गोयल, महेंद्र गोयल सी. पी. जैन, संजय जैन, चिराग गुप्ता, सचिन गुप्ता, आदि ने शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया से अपील करते हुए पानी भराब से घरों मे भर रहे पानी की समस्या का स्थाई समाधान की मांग की है