टीवी टावर के पीछे विवेकानंदपुरम के पार्क में कल कलश यात्रा के प्रारंभ होने के पश्चात देव शाम को भागवत सप्ताह का आयोजन प्रारंभ हो गया है ।
भागवत सप्ताह का पहला दिन कलश यात्रा के साथ साथ प्रारंभिक रूप से भजन संकीर्तन के साथ-साथ समर्पण के रूप में भागवत जी के लिए समर्पित रहा ।
मुख्य वक्ता के रूप में निर्मोही अखाड़ा के संत सीताराम दास जी द्वारा भागवत सप्ताह का प्रारंभ हुआ है । श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के प्रथम दिवस अवसर पर उत्तर प्रदेश में दूसरी पारी अंतर्गत शपथ लेने जा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विषय में महंत एवं कथा वाचक सीताराम दास जी महाराज ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संत सनातन धर्म के गुरु ही नहीं है बरन संत समाज के पथ प्रदर्शक भी हैं ।
निश्चित रूप से आने वाले समय में संत समाज योगी आदित्यनाथ को विश्व गुरु राष्ट्र को बनाने की दृष्टि से राष्ट्रीय परिदृश्य में देखने की कामना रखता है ।।
भागवत सप्ताह का आयोजन यजमान के रूप में पंडित श्री कामता प्रसाद दुबे द्वारा किया जा रहा है ।।