आरटीई के तहत अधिक से अधिक निःशुल्क प्रवेश सुनिश्चित करें- डीपीसी मनोज निगम, अशासकीय शालाओं में आरटीई के तहत निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ, ऐसे करे Apply ?

 

अशासकीय शालाओं में ऑनलाइन निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया


शिवपुरी। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय शालाओं में ऑनलाइन निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया आज बुधवार से प्रारंभ हो चुकी है। 

इस संबंध में जिला परियोजना समन्वयक मनोज निगम द्वारा सभी को निर्देशित किया कि इसका प्रचार प्रसार अधिक से अधिक करें जिससे कि गरीब एवं वंचित समूह के बच्चे लाभान्वित हो सके, अधिक से अधिक बच्चों को प्रवेश दिलाने हेतु कहा एवं बीआरसीसी शिवपुरी को कंट्रोल रूम स्थापित करने हेतु निर्देशित किया।  

प्रक्रिया -

कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी ओर आसान बनाने के उद्देश्य से ऑनलाइन आवेदन Apply  पर जाकर स्वयं पालक कर सकते है। प्रवेश हेतु इच्छुक आवेदन अपना समग्र आईडी एवं आधार क्रमांक दर्ज करके अपने ग्राम/वार्ड, पड़ोस एवं विस्तारित पड़ोस के अशासकीय शालाओ मे बच्चे की उम्र के आधार पर शाला कि प्रथम प्रवेशित कक्षा मे ऑनलाइन लॉटरी उपरांत प्राप्त कर सकते है। 

आवेदन 30 जून तक प्राप्त किए जाएगें। आवेदन एवं मूल दस्तावेज के आधार पर निकट के जन शिक्षा केंद्र से सत्यपान 17 जुलाई तक करा सकते है, राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से रेंडम पद्धति के माध्यम से ऑनलाइन लॉटरी द्वारा स्कूल का आवंटन 05 जुलाई को होगा जिसकी सूचना आवेदक को मोबाईल पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो सकती है।

प्रवेश प्रक्रिया हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, वन भूमि के पट्टाधारी, विमुक्त जाति, निःशक्तजन छात्र, एचआईवी ग्रस्त बच्चे, गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवार के बच्चे, अनाथ बच्चे (राज्य शासन द्वारा अनाथ बच्चों को भी कमजोर वर्ग मे शामिल किया गया है), कोविड-19 से माता-पिता/ अभिभावक की मृत्यु होने के कारण अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा, आर्थिक सहायता तथा खाद्य सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के हितग्राही इस योजना में आवेदन करने हेतु पात्र हो सकते है।

प्रवेश हेतु आयु के संबंध में नर्सरी/केजी-1/केजी-2 हेतु न्यूनतम आयु 3 से 5 वर्ष होगी एवं कक्षा 1 हेतु न्यूनतम आयु 5+से 7 वर्ष होंगे जिस हेतु आयु का निर्धारण 16 जून की स्थिति में होगा। उक्त कार्य हेतु विकासखंड कंट्रोल रूम कार्यालय जनपद शिक्षा केंद्र शिवपुरी निर्धारित किया गया है जिस हेतु अरविन्द वर्मा बीएसी प्रभारी (9893979696) रहेंगे। प्रदीप शर्मा सदस्य (9893651212) रहेंगे, किसी भी समस्या हेतु बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर (8085603045) पर संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post