शिवपुरी: मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के संस्थापक महासचिव श्री राजेश शर्मा,प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेंद्र माथुर,एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश तोमर जी के निर्देश पर मध्यप्रदेश पत्रकार संघ शिवपुरी द्वारा 5 जून से 25 अगस्त तक शिवपुरी जिले में 11 हजार पौधों को लगाने के लक्ष्य को लेकर आज स्थानीय टूरिस्ट वेलकम सेंटर में शिवपुरी के दिवंगत पत्रकारों के नाम से बृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव , आलोक इंदौरिया एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश तोमर के सानिध्य में शिबपुरी के दिवंगत पत्रकार स्व श्री गोपाल कृष्ण पौराणिक, स्व वीरेंद्र वशिष्ट ,स्व जयकिशन शर्मा, स्व ए के मिश्रा, स्व मदन नागपुरकर, स्व,गोविंद गर्ग,स्व आदर्श त्रिवेदी, स्व बाबू सिंह चौहान, स्व हरिशंकर शर्मा, स्व रफत अधीर जी के नाम पौधे रोपे।
इस अवशर पर प्रमोद जी भार्गव,आलोक जी इंदौरिया, ब्रजेश तोमर, दीपेंद्र चौहान, दीपक अरोरा, अशोक अग्रवाल,संतोष शिवहरे,राजेन्द्र राठौर,राजेश पांडे,राजीव शर्मा,प्रदीप अवस्थी,भूपेंद्र शर्मा,दुर्गेश गुप्ता,वहीद खान पठान ,मनोज राष्ट्रीय, आदि लोग उपस्थित थे।