शिवपुरी| दो सरपंच पद के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

 



शिवपुरी| त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जनपद पंचायत पिछोर की ग्राम पंचायत पारेश्वर तथा ग्राम पंचायत करारखेड़ा के सरपंच पद के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं।




संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) द्वारा सरपंच पद के लिए कोई भी प्रतिद्वंदी उम्मीदवार के द्वारा नामांकन नहीं भरे जाने के कारण मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम, 1995 के नियम 47 के अनुसरण में जनपद पंचायत पिछोर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत में पारेश्वर में सरपंच पद के प्रत्याशी नरेश आदिवासी पुत्र रमदू आदिवासी को तथा ग्राम पंचायत करारखेड़ा में सरपंच पद के प्रत्याशी श्रीमती रवीन्द्र कुमारी चौहान पत्नि इन्द्रपाल सिंह चौहान को सरपंच पद हेतु निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर प्रमाण-पत्र प्रदान किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post