नगरीय निकाय आम निर्वाचन हेतु नियुक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के सहयोग के लिए अधिकारी एवं कर्मचारी नियुक्त



नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022

शिवपुरी| कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद शिवपुरी के नाम निर्देशन प्राप्त करने हेतु सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के सहयोग के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया है।

सहायक रिटर्निंग ऑफिसर गणेश कुमार जयसवाल द्वारा न्यायालय अपर कलेक्टर शिवपुरी में नगर पालिका वार्ड क्रमांक 01 से 13 तक के उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएगें। इसके सहयोग के लिए सहायक अध्यापक श्री दिग्विजय सिंह सिकरवार, सहायक वर्ग-3 राजेन्द्र राय, सहायक वर्ग-3 नौशाद खांन, सहायक वर्ग-3 दीपक शर्मा, सहायक वर्ग-3 रूपेश जैन, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर कपिल अग्रवाल तथा भृत्य गोपाल कुशवाह को नियुक्त किया गया है।

सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बिजेन्द्र सिंह यादव द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष शिवपुरी में नगर पालिका वार्ड क्रमांक 14 से 26 तक के उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएगें। सहयोग के लिए सहायक प्राध्यापक प्रदीप भार्गव, सहायक वर्ग-दो जानकी लाल वर्मा, सहायक वर्ग-3 करन भटनागर, सहायक वर्ग-तीन चिराग खरे, सहायक वर्ग-3 योगेश अग्रवाल, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर दीपक श्रीवास्तव, भृत्य अशोक कुशवाह को नियुक्त किया गया है।

सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अंकुर रवि गुप्ता द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष शिवपुरी में नगर पालिका वार्ड क्रमांक 27 से 39 तक के उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएगें। इसके सहयोग के लिए सहायक प्राध्यापक पुनीत कुमार, सहायक वर्ग-तीन विपिन जैन, सहायक वर्ग-तीन विजय शर्मा, सहायक वर्ग-तीन शिवम हाड़ा, सहायक वर्ग-तीन दखन लाल जाटव, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर दीपक शर्मा, भृत्य विनोद दुबे को नियुक्त किया गया है।

 इसके साथ ही आईईएमएस पोर्टल पर ऑनलाईन प्रविष्टि एवं तकनीकी समन्वय के लिए जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री धर्मेन्द्र सिंह मीणा, लोक सेवा शिवपुरी के जिला प्रबंधक रवि शर्मा, ट्रेनर ई-दक्ष केन्द्र प्रवीण समाधिया को नियुक्त किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post