पोहरी |पोहरी मे पहली बार होने जा रहे नगर परिषद चुनाव मे वार्ड क्र. 9 से भा ज पा प्रत्यासी विनोद गुप्ता (कल्लू) के समर्थन मे उडड्यंन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खासम खास पी डब्लू डी मंत्री सुरेश धाकड़ (राठखेड़ा) ने नुक्कड़ सभा का आयोजन शिव कॉलोनी शिव मंदिर पर किया।
यह सभा राजनेतिक रूप से खास मानी जा रही है। क्यूंकि वार्ड न 9 मे मुकाबला सीधा कॉंग्रेश प्रत्यासी पूर्व सरपंच किशन सिंह तोमर से होने जारहा रहा और यहाँ पर भाजपा प्रत्यासी विनोद गुप्ता (कल्लू) प्रतिद्वंदी प्रत्यासी पर भारी पड़ते नजर आ रहे है।
मंत्री राठखेडा ने आज नुक्कड़ सभा मे आमजन से अपील करते हुए कहा, "प्यारे वार्ड वासियों मैं कोंग्रेश छोड़कर कर भा ज पा मे इसलिए आया वहाँ पर कोई सुनने वाला नही था। आज केंद्र मे राज्य मे, प्रदेश मे भी भाजपा की सरकार है अगर आपका फैसला कोंग्रेश प्रत्यासी के समर्थन मे जाता है तो आप खुद जानते है क्या दशा कोंग्रेश की देश मे हो रही है तो यहाँ क्या हालत होगी। सभी वार्ड वासियों को मे भरोसा दिलाता हुँ। मे सुरेश राठखेडा आपका भाई आपका वार्ड ही नही पोहरी के समस्त वार्डो से हम सब भाजपा की ज्यादा से ज्यादा सीट जीतकर अध्यक्ष बनायँगे और पोहरी के विकाश का नया अध्याय लिखेंगे"