शिवपुरी | शिवपुरी - झाँसी नेशनल हाईवे पर बेकाबू ट्रक नंबर MH.46 H.1860 पेट्रोल पंप (श्री राम फिलिंग स्टेशन ) पर जा घुसा। वहां उसकी टक्कर से न केवल पेट्रोल व डीजल डालने वाली मशीनें क्षतिग्रस्त होने से बची , बल्कि एक कार भी एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल बाल बची | हादसे में पेड़ पौधे , खम्बे , लाइट बॉउंड्री का नुकशान हुआ घटना सुबह 7 बजे के करीब की है। पंप मालिक ने सूचना पुलिस व कंपनी अधिकारियों को दी। पेट्रोल पम्प मालिक के मुताबिक हादसे में उन्हें करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हादसे की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई।