पोहरी : धूम-धाम से निकला देवी माँ का विसर्जन जुलूस, कन्हैयालाल राजे ने अपनी कलाकारी से माता के रथ को बनाया आकर्षक



पोहरी|शक्ति और भक्ति के पर्व नवरात्र में प्रतिमा विर्सजन का दौर जारी रहा। इसमें कोई ढोल की थाप तो कोई साउंड सिस्टम की मस्त धुनों पर मां दुर्गा को विर्सजन करने के लिए पहुंचे।





नवरात्रि के अंतिम दिन कन्याओं का महापूजन


नवरात्रि के अंतिम दिन हवन पूजन के साथ नव दिवसीय नवरात्रि उत्सव का समापन हुआ। झांकी के साथ रंग गुलाल उड़ाते भजन आगे बढ़ रहे थे। कई जगहों पर शोभायात्रा भी निकाली गई।






डीजे साउंड के साथ माँ दुर्गा के चल समारोह में भारी मात्रा में जनसँख्या ने हिस्सा लिया वही कन्हैयालाल राजे के द्वारा मेहनत लग्न से की गयी कलाकारी जिसमे रथ को  पूरी तरह से थर्माकोल से सजाया गया था

Post a Comment

Previous Post Next Post