शिवपुरी| कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशों के पालन में खनिज विभाग द्वारा बुधवार को ग्राम छितीपुर कुर्रोल से रेत भरकर लाते हुए 2 डम्परों को जप्त किए जाने की कार्यवाही की गई है।
खनिज अधिकारी ने बताया कि ग्राम छितीपुर कुर्रोल से खनिज रेत के उत्खनन और परिवहन के संबंध में विभिन्न माध्यमों से लगातार हो रही शिकायतों के संबंध में खनिज विभाग द्वारा ग्राम छितीपुर कुर्रोल से रेत भरकर लाते हुए 2 डम्परों को जप्त किया जाकर थाना पिछोर की अभिरक्षा में रखा गया है। जिनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
Tags:
शिवपुरी