नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा श्रेष्ठ युवा मंडल पुरस्कार आवेदन पत्र 12 दिसंबर तक आमंत्रित




शिवपुरी| युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत संचालित नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा वर्ष 2021-22 के लिये जिले में जिला स्तरीय श्रेष्ठ युवा मण्डल का चयन कर पुरस्कृत किया जायेगा। इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र 15 दिसम्बर तक प्रस्तुत कर सकते है।

उपनिदेशक एस.एन.जयन्त के अनुसार जिले में नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी से सम्बन्धित सोसायटी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत युवा मण्डल/महिला मण्डलों द्वारा समाज सेवा, ग्राम विकास व क्षेत्र के विकास में योगदान, युवा जागरूकता, साक्षरता, स्वास्थ्य, पर्यावरण, महिला उत्थान, स्वरोजगार, सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों, सार्वजनिक संपत्तियों का निर्माण, सरकार की योजनाओं में सहयोग आदि सामाजिक महत्व की गतिविधियों मे अपने द्वारा किये गये योगदान पर श्रेष्ठ गतिविधियों के आधार पर वर्ष 2021-22 के लिये अप्रैल 21 से मार्च 22 तक की केवल एक वर्ष की गतिविधियों को आधार मानते हुए नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा जिले में एक श्रेष्ठ युवा मण्डल का चयन किया जाएगा।

जिला स्तरीय युवा मण्डल पुरस्कार का चयन कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला चयन समिति द्वारा किया जाएगा जिसके अंतर्गत चयनित युवा मण्डल को 25 हजार रुपए का नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा चयनित युवा मण्डल का आवेदन पत्र राज्य स्तरीय युवा मण्डल पुरस्कार चयन हेतु भेजा जाएगा व राज्य स्तरीय पुरूस्कार हेतु चयन होने पर उसी युवा मण्डल का आवेदन पत्र राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार हेतु भेजा जाएगा।उपनिदेशक एस.एन.जयन्त के अनुसार विस्तृत जानकारी व निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्ति हेतु कार्यालय में नेहरू युवा केन्द्र, अनाज मंडी के पास शिवपुरी दूरभाष क्रमांक 299305 पर सम्पर्क करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post