MrJazsohanisharma

मुख्यमंत्री के संभावित भ्रमण को लेकर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने की समीक्षा



शिवपुरी| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शिवपुरी जिले में संभावित भ्रमण को लेकर तैयारी की जा रही हैं। शिवपुरी जिले में संभाग स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री और विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जानकारी ली और व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।




मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संभाग स्तरीय कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में हितग्राही और क्षेत्र की जनता मौजूद रहेगी। इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू होना बहुत जरूरी है। इसके लिए अभी से प्लानिंग करें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को नोडल बनाकर अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है वह उसका निर्वहन करें और सभी तैयारियां सही ढंग से होना चाहिए। कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसमें विभिन्न विभागों की योजनाओं पर आधारित फोटो गैलरी रहेगी। कार्यक्रम स्थल और पार्किंग स्थल सभी जगह पेयजल की व्यवस्था व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये।

Post a Comment

Previous Post Next Post