शिवपुरी| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शिवपुरी जिले में संभावित भ्रमण को लेकर तैयारी की जा रही हैं। शिवपुरी जिले में संभाग स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री और विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जानकारी ली और व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।