शिवपुरी| बाल एवं महिला संरक्षण से जुड़े विभिन्न हितधारकों को कानूनी प्रावधानों से परिचित कराने हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में प्रशिक्षण सह कार्यशाला 10 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे जिला न्यायालय परिसर शिवपुरी स्थित एडीआर भवन (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय) में आयोजित की जाएगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि महिलाओं एवं बच्चों के प्रति सभी प्रकार की हिंसा एवं भेदभाव को समाप्त करने हेतु जागरूकता महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा एवं महिलाओं के समग्र विकास और सशक्तिकरण के सुनिश्चित करने के लिए जिले में 24 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक जागरूकता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।
Tags:
शिवपुरी