SHIVPURI| गुड गवर्नेंस सप्ताह ‘‘प्रशासन गांव की ओर’’ मनाए जाने हेतु आवश्यक निर्देश जारी

 



शिवपुरी| गुड गवर्नेंस सप्ताह ‘‘प्रशासन गांव की ओर’’ 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक मनाया जाएगा। उक्त सप्ताह के सफलतापूर्वक संचालन हेतु कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने जिले समस्त अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए है।उक्त संपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी एवं सहायक नोडल अधिकारी के रूप में लोक सेवा केन्द्र शिवपुरी के प्रबंधक रवि शर्मा को नियुक्त किया गया है।

प्रशासन गांव की ओर गुड गवर्नेंस सप्ताह के अंतर्गत पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें आम जनता के लिए पब्लिक डिलीवरी सिस्टम को सुगम बनाना, सीपीजीआरएएम पोर्टल पर प्राप्त शत प्रतिशत शिकायतों का निराकरण करना, सी.एम.हेल्पलाइन पोर्टल में दर्ज शिकायतों को न्यूनतम करना, कार्यालय में प्राप्त जनसुनवाई एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। 

समस्त ग्राम पंचायत एवं तहसील स्तर में 19 से 25 दिसम्बर 2022 के मध्य आयोजित किये जा रहे सुशासन सप्ताह ‘‘प्रशासन गांव की ओर’’ शिविर के व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश भी दिए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post