SHIVPURI | पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर ओप्पो मोबाइल एवं चांदी का कड़ा बरामद किया

 



शिवपुरी| पुलिस की टीम द्वारा तीन युवकों को गिरफ्तार कर ओप्पो मोबाइल एवं चांदी का कड़ा बरामद किया। 15 दिसम्बर के रात्रि करीब 10.15 बजे फरियादी सुनील वर्मा पुत्र गंगाराम वर्मा उम्र 27 वर्ष बगवासा हाल निवासी शिव कालोनी का अपने निवास से पोहरी चौराहे तरफ पैदल जा रहा था तभी दो लडकों ने आकर उसका ओप्पो कंपनी का मोबाइल नगद 19 हजार रुपये व हाथ मे पहना चांदी का कडा छीन कर भाग गए। 

उक्त घटना की पतारसी के उपरांत पुलिस टीम ने घटना में शामिल तीन युवको को सोमवार को गिरफ्तार कर घटना मे लूटा हुआ मोबाईल व चांदी का कड़ा बरामद किया है।

घटना की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध क्र. 849/22 धारा 392 भादवि 11/13 डकैती अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया चूकिं घट्ना शहर के बीचोबीच घटित हुई थी इस पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिह चन्देल ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम को शीघ्र अपराध के खुलासे के लिए निर्देश दिए।

इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग शिवपुरी अजय भार्गव के मार्गदर्शन मे कोतवाली पुलिस टीम के उ.नि. दीपक पालिया, उ.नि. सुमित शर्मा, प्र.आर. 142 नरेश यादव, आर. 709 शिवांशु यादव, आर. 767 अजीत राजावत, आर. 206 भूपेन्द्र यादव, आर. 431 सलमान खान, आर. 978 टिंकू सिह की टीम ने हर पहलू से घटना की पतारसी की जिसमे पुलिस टीम ने घटना मे शामिल तीन युवकों को सोमवार को गिरफ्तार कर घटना मे लूटा हुआ मोबाईल व चांदी का कड़ा बरामद किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post