शिवपुरी| प्रधानमंत्री आवास (शहरी) एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां मानस भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया।
इस कार्यक्रम में प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के 1 लाख एक हजार से अधिक एवं पीएम स्वनिधि के 2 लाख 50 हजार हितग्राहयों को हितलाभ का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंदसौर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी के द्वारा देखा और सुना गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, अन्य जनप्रतिनिधि, क्षेत्रीय पार्षद सहित कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक और बड़ी संख्या में हितग्राहीगण उपस्थित थे।