योजना अंतर्गत प्रतियोगिता में विकासखण्डों से भारतीय उन्नत नस्ल की गाय जिनका 6 लीटर से अधिक दुग्ध उत्पादन हो ऐसी दुधारू गायों की टैगिंग यूनिक आईडी से हो एवं उसकी समस्त जानकारी इनाफ पोर्टल पर दर्ज हो भाग लेने के लिए पात्र है।
विकासखण्डों से प्राप्त 24 आवेदकों में से दुग्ध उत्पादन के आधार पर 10 गायों का वरियता सूची अनुसार चयन किया गया। 13 फरवरी की सुबह और शाम तथा 14 फरवरी को सुबह इस प्रकार कुल तीन समय के दुग्ध उत्पादन के आधार पर विकासखण्ड शिवपुरी के ग्राम बामौर निवासी मस्तराम रावत की गिर गाय (17.897 लीटर) को प्रथम स्थान एवं पुरस्कार स्वरूप 51 हजार की राशि दी गई। ग्राम बड़ागांव निवासी गोपाल सिंह गुर्जर की साहीवाल गाय (17.456 लीटर) को द्वितीय स्थान एवं 21 हजार रूपए की राशि तथा ग्राम जागती निवासी अशोक सिंह गुर्जर की साहीवाल गाय (16.197 लीटर) को तृतीय स्थान एवं पुरस्कार स्वरूप 11 हजार रूपए की राशि दी गई। शेष सात प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदाय किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष राजू बाथम उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उपसंचालक डॉ.एम.सी.तमोरी द्वारा सभी उपस्थित गणमान व्यक्तियों एवं पशुपालकों का आभार व्यक्त किया गया।
Tags:
शिवपुरी