ऊदल जाटव को घर बैठे फौती नामांतरण प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

 



शिवपुरी| जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा निकाली जा रही है। इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदाय कर हितलाभ का वितरण किया जा रहा है।

आज जनपद करैरा के ग्राम झण्डा में विकास यात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा अन्य हितग्राहियों के साथ-साथ ग्राम झंडा निवासी ऊदल जाटव को भी फौती नामांतरण का प्रमाण पत्र दिया गया।  
ऊदल जाटव को घर बैठे फौती नामांतरण प्राप्त होने पर वह बहुत खुश हुए। उन्होंने कहा कि हमें इन योजनाओं के बारे में विकास यात्रा के दौरान जानकारी प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री द्वारा यह बहुत ही अच्छी यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा से गांव में रहने वाले ऐसे व्यक्ति जो पात्र होकर भी योजना के लाभ से वंचित है, उन्हें इन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है। 

कैबिनेट मंत्री दर्जा जसमंत जाटव द्वारा आज विकास यात्रा के दौरान ऊदल जाटव को फौती नामांतरण का प्रमाण पत्र दिया गया। हितग्राही ऊदल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार प्रकट किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post