शिवपुरी की बेटी सृष्टि को नीट परीक्षा में पास होने पर किया सम्मानित

 



शिवपुरी | 
नगर पालिका परिषद शिवपुरी में खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में आज विकास यात्रा का आयोजन किया गया। 

इस यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया। इन्हीं में एक है शिवपुरी की बेटी सृष्टि श्रीवास्तव। सृष्टि के द्वारा नीट परीक्षा उत्तीर्ण किए जाने पर उन्हें खेल मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।

शिवपुरी निवासी सृष्टि श्रीवास्तव बताती है कि वे श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी की छात्रा है। उन्होंने इंदौर से तैयारी उपरांत नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा शासन द्वारा पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने का एक अच्छा जरिया है। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा सम्मानित किए जाने पर उन्होंने मुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post