निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 फरवरी को विकास यात्रा जनपद पंचायत नरवर पोहरी, खनियांधाना एवं कोलारस के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातः 8 बजे से विकास यात्रा निकाली जाएगी। जनपद पंचायत नरवर अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम दौनी, गोकुन्दा, भैंसा, देहरदासानी, पपरेडो, कल्याणपुर, दबरासानी, पपरेडो, बडगौर, जनपद पंचायत पोहरी अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम ठेवला, भिलौडी, धौरिया, गाजीगढ़, जरियाकलां, जौराई रहेंगे।
जनपद पंचायत खनियांधाना अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम अछरौनी, बामौरखुर्द, कंजवाहा, नयागांवपिपरा, पिपरा, विजरावन, कफार, हसर्रा, रतवास, खिसलौनी, खिरिया, कचनारिया तथा जनपद पंचायत कोलारस अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम किलावनी, गणेशखेडा, बसाई, धुवां रहेंगे।
Tags:
शिवपुरी