कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी में मनाया गया रेडियो किसान दिवस

 



शिवपुरी| कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी के परिसर में आज बुधवार को रेडियो किसान दिवस मनाया गया। रेडियो किसान दिवस आकाशवाणी केंद्र शिवपुरी द्वारा आयोजित किया गया। कृषि विज्ञान विज्ञान केंद्र के प्रांगण में आयोजित रेडियो किसान दिवस कार्यक्रम में प्रगतिशील कृषकों, कृषक महिलाओं एवं कृषि वैज्ञानिकों की सहभागिता की।




रेडियो किसान दिवस की महत्ता भूमिका एवं सार्थकता के बारे में बताते हुए आकाशवाणी केंद्र शिवपुरी के कार्यक्रम अधिकारी एसएस चौधरी ने रेडियो को संचार का सशक्त माध्यम और किसान परामर्श के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रगतिशील किसान हुकुम सिंह द्वारा की गई। उन्होंने रेडियो द्वारा प्रसारित परामर्श और रेडियो दिवस की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। 




रेडियो किसान दिवस के अवसर पर पर चर्चा करते हुए किसान बंधुओं ने रेडियो की महत्ता और उपयोगिता के बारे में अपने विचार रखें। साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.एम.के.भार्गव, डॉ.पुष्पेंद्र सिंह एवं वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी योगेश चंद्र रिखाड़ी, डॉ नीरज कुशवाह ने भी अपने विचार रखते हुए बताया कि किसानों को कृषि तकनीकी में रेडियो एक सशक्त माध्यम है जो तकनीकि प्रसार के लिए दूरदराज क्षेत्र में भी लाभकारी सिद्ध हो रहा है।


विभिन्न ग्रामों से आए हुए किसानों एवं किसान महिलाओं जिसमें विकासखंड करेरा के ग्राम खैराघाट से उषा परिहार, ग्राम कलोथरा से ममता जाटव, वि.ख. शिवपुरी के ग्राम झुंड से त्रिलोचन सिंह, ग्राम ठर्रा से अनिकेत धाकड़, ग्राम रायश्री से भगवान सिंह रावत, ग्राम रातौर से पदम सिंह एवं लवकुश धाकड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.समर्थ अग्रवाल उद्घोषक आकाशवाणी केंद्र शिवपुरी द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post