शिवपुरी| जनपद पंचायत खनियांधाना क्षेत्रांतर्गत आयोजित होने वाली आज विकास यात्रा ग्राम पंचायत गजौरा से प्रारंभ हुई जहां कलश पूजन किया गया और स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकालकर यात्रा की शुरुआत हुई। जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित पडेरिया, भैया साहब लोधी, दल जनप्रतिनिधि विजय कुमार तथा जिला पंचायत सदस्य प्रहलाद सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से कलश पूजन किया गया।
इस दौरान आज जनपद पंचायत खनियांधाना क्षेत्र में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों दौरा कर विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में जगह-जगह कलश यात्राएं भी आयोजित की गई जिनमें जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन हुए।
विकास यात्रा में योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियो को प्रतीक स्वरूप हितलाभ का वितरण किया। जिसमें प्रमुख रूप से लाडली लक्ष्मी योजना, कल्याणी पेंशन, सामाजिक सुरक्षा दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन राशि, कन्या अभिभावक पेंशन, मानसिक विकलांग पेंशन, खाद्यान्न पात्रता पर्ची के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
जनपद पंचायत खनियांधाना अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम गजौरा, नयागांव, सुजवाहा, गूगरी, पडरा, रेडीहिम्मतपुर, हीरापुर, मुहारीखुर्द, अमरपुरललन, मुहारीकलां का भ्रमण किया गया।
Tags:
शिवपुरी