SHIVPURI | प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला 156 आवेदकों का हुआ प्राथमिक चयन

 



शिवपुरी| शासकीय आईटीआई शिवपुरी में एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया गया। इस मेले में लगभग 200 उम्मीदवारों द्वारा संस्था परिसर में आकर पंजीयन किया गया तथा लगभग 156 आवेदकों द्वारा प्राथमिक चयन एक या एक से अधिक कंपनियों में हुआ है।

शा.औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शिवपुरी के प्राचार्य नितिन कुमार मंदसौरवाले ने बताया कि प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला में वोल्वो आयशर देवास में 48 उम्मीदवार, हाईली गुजरात में 32, एलएफ लॉजिस्टिक्स में 5, फ्लिपकार्ट में 16, केएचवाय टेक्नोलॉजी में 3, पॉली मेडिक्योर में 3 एवं सुजुकी मोटर्स गुजरात में 49 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया गया। 

आईटीआई प्राचार्य द्वारा सभी चयनित प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था के अप्रेंटिसशिप एडवाइजर शशांक मित्तल एवं प्लेसमेंट ऑफिसर दिलीप वर्मा द्वारा कंपनी प्रतिनिधियों का एवं समस्त आईटीआई स्टाफ को सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।

 चयनित उम्मीदवारों को 10 हजार से 30 हजार तक वेतनमान कंपनी की ओर से दिया जाएगा। आगामी 16 फरवरी को भी प्रातः 10 बजे से सुजुकी मोटर्स गुजरात द्वारा संस्था परिसर में ही प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा जिसमें आवेदकों को 21 हजार रूपए के लगभग वेतनमान मिलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post