शिवपुरी | मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनेक जनहितकारी योजनाएं संचालित की गई है जो आमजन को लाभ पहुंचा रही है और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में कारगर साबित हो रही है। इसी में से एक प्रदेश सरकार द्वारा गरीब आदिवासी महिलाओं को स्वयं को पोषित करने एक हजार रुपए की राशि दी जाती है। जिससे वे इस राशि से छोटी-मोटी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सके। प्रदेश सरकार द्वारा गरीब आदिवासी महिलाओं के लिए शाक-सब्जी, दूध, फल आदि के लिए एक हजार रुपए की राशि दी जाती है। जिससे वे अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण अच्छे से कर सके।
इन्हीं आदिवासी महिलाओं में से एक है रुबिका आदिवासी जो ग्राम पंचायत हातोद निवासी है। जो शासन की योजनाओं का लाभ लेकर अपने परिवार को आर्थिक सशक्त बना रही हैं। रुबिका आदिवासी बताती हैं कि शासन द्वारा आदिवासी महिलाओं को शाक-सब्जी, दूध, फल आदि के लिए दी जाने वाली पोषण आहार की राशि एक हजार रुपए प्राप्त हो रही है। इसके साथ ही मेरे परिवार को शासन द्वारा राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने मध्यप्रदेश शासन एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है।