प्लेसमेंट ड्राइव आईटीआई शिवपुरी में 31 मार्च को




प्लेसमेंट ड्राइव आईटीआई शिवपुरी 


शिवपुरी| वैकमेट इंडिया उज्जैनी प्लांट जिला धार द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) शिवपुरी में 31 मार्च को प्रातः 10 बजे आईटीआई फिटर, बी.कॉम, बी.ए.पास आउट के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा।

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शिवपुरी के प्राचार्य ने बताया कि वैकमेट इंडिया द्वारा ट्रेनी के पद हेतु आईटीआई फिटर, 10वीं, 12वीं, बी.कॉम, बी.ए.पासआउट हेतु 31 मार्च को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट ड्राइव में 18 से 26  आयु के पुरुष आवेदक आवेदन कर सकेंगे। प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित ट्रेनी के लिए 12459 रूपए वेतन के रूप में दिया जाएगा। इसके साथ ही अन्य भत्तों में कंपनी हॉस्टल, यूनिफार्म, शूज, मेडिकल क्लेम, इंश्योरेंस, एनुअल इंक्रीमेंट, कंपनी की पॉलिसी के आधार पर प्रमोशन रहेंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post