सतपुड़ा ताप विद्युत गृह
शिवपुरी| जिला बैतूल के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह, सारनी में 50 बन्दूकधारी सुरक्षाकर्मियों के पद हेतु शिवपुरी जिले के इच्छुक भूतपूर्व सैनिक समस्त दस्तावेजों के साथ 29 मार्च तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, गुना में उपस्थित हो सकते हैं।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (आईएन) सत्य प्रकाश श्रीवास्तव(से.नि.) ने समस्त भूतपूर्व सैनिकों को सूचित किया है कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह, सारनी जिला बैतूल में 50 बन्दूकधारी सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकता है। इच्छुक भूतपूर्व सैनिक समस्त दस्तावेजों आई कार्ड, डिस्चार्ज बुक, गन लाइसेंस (ऑल इंडिया / मध्य प्रदेश), बैंक पास बुक (एस.बी.आई), पैन कार्ड व आधार कार्ड जमा करने हेतु 29 मार्च तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, गुना में उपस्थित हो सकते हैं। जिला बैतूल के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी में रहने की व्यवस्था है, खाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। वेतनमान 23175 रूपए + 4918 रूपए, कुल 28093 रूपए (पी. एफ. मिलाकर) 26 दिवस तथा दूरभाष क्रमांक 9827344335 पर प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।