शिवपुरी| विकास के लिए समर्पित शिवपुरी विधायक एवं खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी अंचल के सभी निवासियों को होली के शुभ अवसर पर बधाई व हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित की हैं।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि रंगों का त्योहार होली आपसी मेलजोल का त्योहार है। इस त्यौहार पर सामाजिक बुराइयों को दूर करने का निश्चय करना चाहिए और एक अच्छा सामाजिक वातावरण बनाने की शपथ लेनी चाहिये एवं इस त्योहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें और आपसी मतभेद ईर्ष्या, द्वेष भुलाकर नये समाज के निर्माण में भागीदार बनने की अपनी भावना व्यक्त की है।
Tags:
शिवपुरी