20 अप्रैल 2023 को रात्रि 9 बजे से अमर शहीद तात्या टोपे शहीद मेला प्रांगण कला मंच पर कवि सम्मेलन के साथ 3 दिवसीय शहीद मेला का समापन हुआ ।
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि इंजी. अवधेश सक्सेना अवधेश ने की । जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव, जिला पंचायत सी ई ओ उमराव सिंह मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने आमंत्रित कवियों का स्वागत एवं सम्मान किया । मंच संचालन आदित्य शिवपुरी ने किया ।
कवि सम्मेलन में वरिष्ठ साहित्यकार कवि इंजी. अवधेश सक्सेना ’अवधेश’, वरिष्ठ साहित्यकार नाटककार दिनेश वशिष्ठ, राजकुमार चौहान भारतीय, अजय जैन अविराम, शरद गोस्वामी शिखर, अजय गौतम, सौरभ तिवारी सरस ( करेरा ) एवं आदित्य शिवपुरी ने रचना पाठ किया ।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी वीरेंद्र धाकड़ एवं जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी सौरभ गौड़ ने कवियों का सम्मान किया । अध्यक्षीय काव्य पाठ करते हुए अवधेश ने ग़ज़ल सुनाई वतन के वास्ते जो हो उसे ही प्यार मानूंगा, शहीदों के शहादत दिन बड़े त्योहार मानूंगा ।