SHIVPURI | अग्रवाल संस्कृति क्लब की महिलाओं द्वारा सावन में मेरो वृंदावन धाम थीम पर को प्रोग्राम किया गया




अग्रवाल संस्कृति क्लब की महिलाओं द्वारा सावन में मेरो वृंदावन धाम थीम पर 20 अगस्त को प्रोग्राम किया गया 

महिलाएं गोपिया बनकर आई और ऐसा लग रहा था कि किसी ब्रज धाम में ही पहुंच गए हैं 

कार्यक्रम की शुरुआत रश्मि गोयल और रानी जैन के द्वारा तिलक लगाकर और अध्यक्ष रुचि मंगल और सचिव नेहा मित्तल के द्वारा दीपक जलाकर की गई और फिर गणेश वंदना की नृत्य स्तुति सोनल गर्ग के द्वारा की गई और मंच संचालन का काम आशु अग्रवाल स्मिता सिंघल स्मृति मित्तल ने किया और फिर सभी महिलाओं ने ब्रज के गीतों पर नृत्य किया फिर भजन अंताक्षरी गेम हाउजी गेम आदि का आनंद लिया

 सभी जीतने वाले सदस्यों को गिफ्ट दिए गए साथ में ही सबने ब्रज की लस्सी और चाट का भी आनंद लिया प्रोग्राम में अध्यक्ष रुचि मंगल सचिव नेहा मित्तल स्मृति मित्तल आशु अग्रवाल स्मिता सिंघल पूजा अग्रवाल रश्मि गोयल अंजना अग्रवाल सोनल गर्ग मानसी अग्रवाल राखी अग्रवाल बबीता बिंदल शारदा बंसल पूजा अग्रवाल हनसा गोयल रानी अग्रवाल निधि गुप्ता पारुल गोयल रूबी बिंदल राखी अग्रवाल आदि मेंबर उपस्थित थे 

प्रोग्राम की व्यवस्था पूजा अग्रवाल की टीम ने बहुत अच्छे से की और प्रोग्राम के अंत में सचिव नेहा मित्तल के द्वारा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया उन लोगों ने आकर प्रोग्राम को सफल बनाया

Post a Comment

Previous Post Next Post