SHIVPURI वृद्धजनों एवं महिला मानसिक दिव्यांगों की सेवा कर वैश्य गौरव दिवस मनाया

 




वैश्य महासम्मेलन शिवपुरी जिला इकाई ने मंगलम वृद्ध आश्रम और अपना घर आश्रम पहुँचकर मानसिक महिला दिव्यांगों के हाल-चाल जाने और फल एवं स्वल्पाहार वितरण किया। और गांधी जी को याद किया।



शिवपुरी - जिले में समाज सेवा  के क्षेत्र को अपना कर्तव्य मानते हुए वैश्य महासम्मेलन  शिवपुरी जिला इकाई ने 2 अक्टूबर को वैश्य गौरव दिवस मनाया। इस अवसर पर मंगलम वृद्धाश्रम पर वृद्धजनो के हाल-चाल जाने और फल वितरण कर वृध्दजनो की देख- रेख करने वाले सेवादारों का सम्मान किया। 




कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री भरत अग्रवाल, सम्भागीय अध्यक्ष देवेंद्र जैन खतौरा, जिलाध्यक्ष सिंघई अजीत जैन, युवा इकाई सम्भाग प्रभारी दुर्गेश गुप्ता , महिला इकाई संभागीय अध्यक्ष ज्योति गुप्ता, महिला इकाई जिला अध्यक्ष रेखा अग्रवाल, जिला प्रभारी प्रीति जैन ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बबीता अग्रवाल ,श्रीमती मंजू गर्ग, श्रीमती मयूरी अग्रवाल, इंजीनियर संतोष जैन,  भीकमचंद जैन ,राजेंद्र जैन आदि वैश्य बंधु उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post