विश्व गी
शिवपुरी -विश्व गीता प्रतिष्ठानम उज्जयिनी की जिला शाखा शिवपुरी द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय गीता कार्यकर्ता विकास वर्ग आयोजित किया गया जिसमें ग्वालियर से पधारे केंद्रीय महामंत्री डॉ. विष्णु नारायण तिवारी ने कार्यशाला के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए गीता कार्यकर्ताओं को गीता के श्लोकों के शुद्ध उच्चारण का महत्व समझाया एवं पंद्रहवें अध्याय का वाचन करते हुए शब्दों के उच्चारण की अशुद्धियों में सुधार कराए ।
केंद्रीय संगठन मंत्री श्री विष्णु प्रसाद शर्मा ने विश्व गीता प्रतिष्ठानम की सदस्यता लेने हेतु आवश्यक जानकारी दी । केंद्रीय सचिव श्री रमेश कोठारी ने कार्यशाला का सफल संचालन किया, करेरा से पधारे शिव शंकर तिवारी, पिछोर से श्री धनीराम यादव, बैराड़ से डॉ. तुला राम यादव बदरवास से डॉ. मुकेश शर्मा भोंती से श्री वीरेन्द्र शर्मा, श्री अशोक नगरिया, दिनारा से श्री जय प्रकाश चौधरी जिला संयोजक श्री ओ पी शिवहरे, व्यवस्था प्रमुख श्री आर डी झा, संस्कृत शिक्षण प्रमुख डॉ. सुरेश शर्मा, करेरा से श्री राम कुमार शुक्ला, कोषाध्यक्ष श्री रामकिशोर शिवहरे नगर स्वाध्याय मंडल संयोजक श्री सुनील भार्गव, महिला मंडल प्रमुख श्रीमती शशि भार्गव, श्री के एन मुद्गल, युवा शाखा प्रभारी रूपेश कोठारी, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अवधेश सक्सेना आदि पदाधिकारियों ने कार्यशाला में अपने विचार प्रस्तुत किए । कार्यशाला में दिनारा से आए कक्षा 9 वीं के छात्र हर्ष चौधरी ने गीता के अध्याय 12 का संस्कृत वाचन किया ।
गीता स्वाध्याय मंडल द्वारा किसी के भी निवास पर निशुल्क संगीतमय गीता स्वाध्याय किया जाता है, जो भी धर्मप्रिय व्यक्ति अपने निवास पर गीता स्वाध्याय कराना चाहते हैं वह जिला संयोजक ओ पी शिवहरे से मोबाइल नंबर 8989409726 पर संपर्क कर सकते हैं । गीता स्वाध्याय के ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रतिदिन रात्रि 9 बजे भी इच्छुक प्रतिभागी लिंक के माध्यम से जुड़ सकते हैं ।