सीईओ मरावी ने चौपाल लगाकर आदिवासी मतदाताओं मतदान करने की दी समझाइश
शिवपुरी, 7 नवंबर 2023/ जनपद शिवपुरी में इस बार विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हेतु कलेक्टर शिवपुरी के मार्गदर्शन में जोर शोर से स्वीप गतिविधिया चल रही हैं , इसी तारतम्य में सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी रात में जब आदिवासी मतदाता फसल आदि के काम से लौटकर घर आ जातें हैं। प्रतिदिन अलग अलग पंचायतो में देर रात तक चौपाल लगाकर मतदाताओं को समझाइश दे रहे हैं।
शिवपुरी जनपद की बांसखेड़ी पंचायत में मंडली ने मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया इस स्वीप कार्यक्रम में मतदाताओं का उत्साह देखने लायक था।
सीईओ मरावी स्वयं पहुंचे और आदिवासी मतदाताओं को मतदान गीतों के माध्यम से जागरूक किया। उसके पश्चात चौपाल लगाकर समझाइश दी एवं सभी को मतदान की शपथ दिलवाई। उपस्थित मतदाताओं ने हाथ खड़े कर एकसाथ 17 नवंबर को सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने की सहमति दी।
इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में एपीओ श्रीवास्तव, पीसीओ पाराशर, रोजगार सहायक बांसखेड़ी एवं रायश्री सेक्टर के सचिव रोजगार सहायको का विशेष योगदान रहा।