शिवपुरी-भाजपा चुनाव प्रचार को गति देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजू बाथम के मार्ग दर्शन में एव विधानसभा सयोजक श्री अशोक खण्डेलवाल जी नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा एव पूर्व विधायक माखनलाल राठौर जी की गरिमामयी उपस्थति में पूर्व पार्षद वर्तमान पार्षद एव वरिष्ठ पार्षदों की बैठक सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम संयोजक श्री अमित भार्गव जी ने बताया कि देवेंद्र जैन जी के चुनाव अभियान को गति प्रदान करने एवं सफलता पूर्वक समपन्न कराने के लिए वरिष्ठजनों के सुझाव लिए गए एवं पार्षदों से भी आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा के बारे में चर्चा की गई। इसके परिणाम स्वरूप कल से सघन जनसम्पर्क एव नुक्क्ड़ सभाएं समस्त वार्डो में होगी। कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नबाब सिंह कुशवाह जी हरिओम राठौर जी के.पी परमार विपुल जैमिनी एव समस्त पार्षद पूर्व पार्षद उपस्थित रहे।