इनके आने से महिला टीम में हो रहा है ऊर्जा का संचार
शिवपुरी- किसी ने सच ही कहा जहां पर बेटियां होती है वहाँ स्वर्ग होता है। ऐसी ही काबिले तारीफ शिवपुरी की बिटिया सिद्धी प्रधान अग्रवाल जो कि दीपक प्रधान अग्रवाल की छोटी बहिन है।मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की रहने वाली है उ प्र के गाज़ियाबाद में ब्याही है इनके पति सी.ए. है शिवपुरी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन के प्रचार में पहले ही दिन से जमकर मेहनत कर रही है । इनके कंधे से कंधा लगाकर साथ निभा रही मीडिया प्रभारी शुभ्रा शर्मा और इनकी साथी टीम नारी शक्ति टीम का आये दिन जनसम्पर्क लगातार जारी है।
सिद्धी ने किया ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क
Vedio देखें
आज विधामसभा प्रत्यासी देवेंद्र जैन धर्मपत्नी पदमां जैन के साथ मानपुर गांव में शक्ति केंद्र प्रमुख बहन बबीता रावत के साथ बैठक करते हुए साथ में जिला मीडिया प्रभारी बहन शुभ्रा शर्मा जी भी उपस्थित रही ।
जय भाजपा तय भाजपा