प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनां
शिवपुरी| प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हितग्राहियों को वर्ष में कुल 6 हजार रुपये की राशि 03 समान किस्तों में प्रदान की जाती है। योजनांतर्गत हितग्राहियों की लैण्ड लिंक, आधार एवं बैंक खाता डीबीटी हेतु इनेवल, ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण किया जाना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए विशेष सैचुरेशन अभियान 21 फरवरी तक चलाया जाएगा। इस अभियान में ई-केवायसी, आधार बैंक खाता लिंकिंग, लैंड लिकिंग पूर्ण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।जिसमें तहसील स्तर पर सीएससी केन्द्र या India Post Payment Bank या SLBC के साथ समन्वय एवं कार्ययोजना हेतु बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। तहसील स्तर से लंबित कार्यवाही हेतु पंचायतों का चयन कर कैम्प आयोजित करके उसमें सीएससी केन्द्र, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, अन्य बैंकर्स को आमंत्रित करके, कैंप लगाकर निराकरण के निर्देश जारी किए गए हैं। जिससे पात्र हितग्राहियों को योजना अंतर्गत 16वीं किस्त का लाभ प्रदान किया जा सके।