शिवपुरी| समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत कैम्प 24 फरवरी को जिला एवं तहसील मुख्यालय पर आयोजित किया जायेगा। कई बार आम नागरिक विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित हो जाता है। समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत ऐसे प्रकरणों को चिन्हित कर लाभ प्रदान किया जाएगा।
इसी प्रकार के कई अन्य मामले चाहे भूमि का बटांकन, सीमांकन, उत्तराधिकार प्रमाण पत्र, रास्तों के विवाद, जल निकासी, जल स्त्रोत से संबंधित मामले, बंटवारे के आदेश के पश्चात नक्सों में बटांकन, तरमीम तथा तरमीम पश्चात अक्स, फसल हानि से मिलने वाला मुआवजा, इसी प्रकार चाहे मीटर का नया कनेक्शन कराना हो या मीटर कटवाना हो या मीटर की जांच होना है या खराब पाये जाने पर बदलाव किया जाना है, बकाया बिल राशि के मामले, विद्युत चोरी के प्रकरणों में उपभोग राशि का समुचित मूल्यांकन होना हो, इसी प्रकार न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य समस्त मामले, जो दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 320 में उल्लेखित है।
साथ ही ऐसे मामले जिनमें एफआईआर हो चुकी है, किन्तु चालान पेश नहीं हुआ है एवं अदम चैक के मामले का निराकरण किया जायेगा। साथ ही वन विभाग एवं नगर पालिका के मामले जो लोक अदालत में निराकरण योग्य है मामलों का निराकरण किया जाएगा। समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत आम आदमी लाभ ले सके इस हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालेंटियर क्लस्टर अंतर्गत चयनित ग्राम-ग्राम जाकर उक्त विषय की जानकारी आमजन को प्रदान कर रहे है एवं लेवल-1 के अधिकारियों के साथ समन्वय कर आमजन के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, समग्र आई.डी. कार्ड बनवाने में भी सहयोग कर रहे हैं।