टीएल बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा, सीएम हेल्पलाइन में समय पर निराकरण न करने पर कार्यवाही के निर्देश

 

शिवपुरी|कलेक्टर रवींद्र कुमार

अंतर्विभागीय समन्वय बैठक

शिवपुरी|कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने सोमवार को आयोजित अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में सीएम हेल्पलाइन और समय सीमा पत्रों की समीक्षा की। सीएम हेल्पलाइन में जिन विभागों की अधिक शिकायत लंबित हैं और पिछले कुछ महीनो से निराकरण पर ध्यान नहीं दिया गया है, उन अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इसलिए सभी अधिकारी इसे गंभीरता से लेते हुए सीएम हेल्पलाइन का निराकरण करें। बैठक में वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त पत्रों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा राजस्व अभियान, पीएम जन मन अभियान, पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रगति की समीक्षा की। अभी आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए सभी विभागों से कर्मचारियों का डाटा भेजा जाना है। सभी विभाग समय सीमा में जानकारी भेजने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post