राजस्व, न्यायालय, बिजली, वन, नगरपालिका के मामलों का समाधान आपके द्वार कार्यक्रम में होगा निराकरण- अर्चना सिंह जिला न्यायाधीश



शिवपुरी| राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में तथा अर्चना सिंह, जिला न्यायाधीश/सचिव की अध्यक्षता में आज मंगलवार को ग्राम सुहारा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अर्चना सिंह ने विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि न्याय पाना सभी का अधिकार है। इसी क्रम में अर्चना सिंह ने आज मंगलवार को आयोजित होने वाली समाधान शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समाधान शिविर में रखे जाने वाले मामले जैसे-भूमि का बटांकन, सीमांकन, उत्तराधिकार प्रमाण पत्र, रास्तों के विवाद, जल निकासी, जल स्त्रोत से संबंधित मामले, बंटवारे के आदेश के पश्चात नक्सों में बटांकन, तरमीम तथा तरमीम पश्चात अक्स, फसल हानि से मिलने वाला मुआवजा, इसी प्रकार चाहे मीटर का नया कनेक्शन कराना हो या मीटर कटवाना हो या मीटर की जॉच होना है या खराब पाये जाने पर बदलाव किया जाना है, बकाया बिल राशि के मामले, विद्युत चोरी के प्रकरणों में उपभोग राशि का समुचित मूल्यांकन होना हो।




इसी प्रकार न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य समस्त मामले, जो दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 320 में उल्लेखित है। साथ ही ऐसे मामले जिनमें एफआईआर हो चुकी है, किन्तु चालान पेश नहीं हुआ है एवं अदम चैक के मामले का निराकरण किया जायेगा। साथ ही वन विभाग एवं नगर पालिका के मामले जो लोक अदालत में निराकरण योग्य है मामलों का निराकरण किया जाएगा। इस के साथ ही अर्चना सिंह ने बताया कि आयुष्मान, आधार कार्ड, समग्र आईडी आदि बनवा सकते हैं।

इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार चढ़ार ने बताया कि समाधान आपके द्वार योजना गरीबी उनमूलन का आधार बन सकता है साथ ही महिलाओं/बालकों और अनुसूचित जनजाति के अधिकारों की जानकारी दी। इस अवसर नायब तहसीलदार शिप्रा उपाध्याय ने समाधान शिविर के अंतर्गत रखे जाने वाले राजस्व प्रकरणों के साथ-साथ आयुष्मान, गरीबी रेखा कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन आदि के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि एवं पंचायत सचिव आजाद मोहम्मद कुर्रेशी, रोजगार सहायक जितेन्द्र रावत पटवारी गोपाल प्रधान एवं पैरालीगल वालेंटियर्स अमन शर्मा सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post